
उन्नाव में लग्जरी कार से 36 मुर्गियों की चोरी, मुर्गी फॉर्म बना चोरों का निशाना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने नकदी या गहनों की जगह मुर्गी फॉर्म को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया। इस अनोखी चोरी की खबर सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी शरीफ अहमद का अपना मुर्गी फॉर्म है। पीड़ित के अनुसार, 17 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके फॉर्म की जाली काट दी और वहां से 36 मुर्गियां चोरी कर ले गए। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियों की चोरी से इलाके के अन्य मुर्गी पालकों और किसानों में भी चिंता का माहौल बन गया।
कार की तलाशी में खुला राज
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और संदिग्धों की तलाश में घेराबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने चिरंजूपुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय सरोज को रोका। जब पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली, तो नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। कार की डिग्गी और सीटों के पास 36 जिंदा मुर्गियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
पुलिस ने मौके पर ही सरोज को गिरफ्तार कर लिया और कार के साथ सभी चोरी की गई मुर्गियों को बरामद कर लिया।
पूछताछ में सामने आए और नाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी सरोज ने बताया कि वह इस चोरी में अकेला नहीं था। उसके दो अन्य साथी भी वारदात में शामिल थे, जो पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सरोज को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पहली बार लग्जरी कार से मुर्गियों की चोरी का ऐसा मामला सामने आया है।