diwali horizontal

पीजीआई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: असलहों के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, सुनसान सड़कों पर दिखाते थे हथियार

0 49

पीजीआई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: असलहों के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, सुनसान सड़कों पर दिखाते थे हथियार

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत पीजीआई थाना क्षेत्र में अपराध पर शिकंजा कसते हुए थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों अभियुक्त रात के अंधेरे में सुनसान सड़कों पर राहगीरों को हथियार दिखाकर डरा-धमकाकर उनसे पैसे और सामान छीनने का काम करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
शनिवार को देर रात करीब 12:20 बजे थाना पीजीआई पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक वृंदावन गेट से कालिंदी चौराहे की ओर जाने वाली नहर के किनारे पेड़ के नीचे बैठे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक अभियुक्त के पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा कारतूस बरामद हुआ, जबकि दूसरे के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शनि यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी शेखनापुर, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ (उम्र 19 वर्ष) और नितेश यादव उर्फ शाका पुत्र ब्रजराज यादव निवासी ग्राम भटानी का पुरवा, थाना गोसाईगंज, जनपद लखनऊ (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान रास्तों पर घूमते थे और राहगीरों को असलहा दिखाकर लूटपाट करते थे।अभियुक्तों के खिलाफ थाना पीजीआई में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अन्य आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नितिन कुमार सिंह, आशीष शर्मा, अखण्ड शुक्ला, पवन कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल सोनू सिंह शामिल रहे।पीजीआई पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.