diwali horizontal

श्रावस्ती में अवैध नशीली दवाओं का बड़ा भंडाफोड़, दो वर्षों से चल रहे धंधे में दो गिरफ्तार

0 27

श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई: दो साल से चल रहे अवैध नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जनपद श्रावस्ती में अपराध एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नवीन मॉडर्न पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने वीरपुर चौराहा स्थित चौधरी मेडिकल हॉल के पीछे एक शटर वाली दुकान पर छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी
मो. अतीकुर्रहमान (निवासी विशुनापुर, इकौना)
मो. नदीम (निवासी नरपतपुर, श्रावस्ती)

बरामदगी और खुलासा
तलाशी में पुलिस ने दुकान से 864 ट्राइस्पैस कैप्सूल और 10 एम्पुल ट्रामास्यौर-100 इंजेक्शन बरामद किए।
औषधि निरीक्षक ने पुष्टि की कि ये सभी दवाएं प्रतिबंधित श्रेणी की हैं और इनका अवैध रूप से क्रय-विक्रय गंभीर अपराध है।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे पिछले दो वर्षों से बिना किसी लाइसेंस के गुप्त रूप से नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे थे। वे आधा शटर बंद रखकर आसपास के क्षेत्रों में अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राहकों को बुलाते थे।
दुकान में मौजूद अन्य सभी एलोपैथिक दवाओं को भी लाइसेंस न होने के कारण औषधि निरीक्षक ने सील कर कब्जे में ले लिया।

कानूनी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0132/2025, धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.