diwali horizontal

लखनऊ में रहीमाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: अपहरण के वांछित शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

0 100

लखनऊ में रहीमाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: अपहरण के वांछित शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के थाना रहीमाबाद पुलिस टीम ने अपहरण के एक शातिर वांछित अभियुक्त वीरपाल यादव को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पाससे एक बड़ा अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत हुई। पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ और अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की।वीरपाल यादव, जो ग्राम रामपुर मजरा मसीढ़ारतन थाना माल जनपद लखनऊ का निवासी है, को ब्रह्मस्थान बाबा मंदिर के पास बहद ग्राम कल्यानपुर मजरा गहदो से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से तमंचा रखने का वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि वीरपाल यादव के खिलाफ पहले भी हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पूरी तरह पालन किया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिवार वालों को भी दी गई।थाना रहीमाबाद की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक उमेश यादव, संदीप कुमार, आरक्षी सिमित कुमार, देशराज और धर्मेश यादव ने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। इस सफलता से प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।यह गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस की सक्रियता, सतर्कता और अपराध नियंत्रण के प्रति समर्पण का प्रमाण है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें ताकि अपराधों की रोकथाम की जा सके और प्रदेश को सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.