
ममता बनर्जी ने पकड़ा Amit Shah का ‘SIR वाला खेल!
West Bengal News:पश्चिम बंगाल में इन दिनों राजनीति बहुत गर्म है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर राज्य में *SIR (Special Intensive Revision)* नाम की मतदाता-सूची जाँच चल रही है। ममता का आरोप है कि इस प्रक्रिया का इस्तेमाल असल में *वोटर्स को डराने और वोट काटने* के लिए हो रहा है। उनके मुताबिक यह “बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की चाल” है।
ममता कहती हैं कि भाजपा इस प्रक्रिया के ज़रिये ऐसे लोगों के नाम काट सकती है जो TMC को वोट देते हैं। वहीं भाजपा कहती है कि यह सिर्फ “सामान्य जाँच” है और इसमें कुछ गलत नहीं।
इस मामले ने राज्य में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बहुत से लोग मतदाता सूची को लेकर भ्रमित हैं। TMC लगातार लोगों को समझाने में लगी है ताकि किसी का नाम लिस्ट से न कटे।
क्या इससे चुनाव बदल जाएगा?
अगर मतदाता डर गए या लिस्ट में बदलाव ज़्यादा हुआ, तो चुनाव पर असर पड़ सकता है। लेकिन अगर लोग TMC पर भरोसा करें और अपने डॉक्यूमेंट सही तरीके से जमा कर दें, तो भाजपा की रणनीति उतनी कारगर नहीं होगी।
फिलहाल स्थिति यह है कि दोनों पार्टियाँ SIR को लेकर अपनी-अपनी बात जनता तक पहुंचा रही हैं, और 2026 का चुनाव पहले से ज़्यादा दिलचस्प और टक्कर वाला हो गया है।