
मायावती ने जबरदस्त रैली से दिखाया दम, भीड़ देखकर उत्साहित हुईं बसपा सुप्रीमो।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज एक जबरदस्त रैली कर राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन किया। रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जिसे देखकर मायावती उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि जनता का यह सैलाब बताता है कि आने वाले चुनाव में बसपा एक बार फिर मजबूत वापसी करेगी।

अपने संबोधन में मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है और अब बदलाव चाहती है। मायावती ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

रैली में प्रदेश के कोने-कोने से बसपा समर्थक पहुंचे थे, जिससे कार्यक्रम स्थल पूरा खचाखच भर गया। इस रैली को आगामी चुनावों से पहले बसपा की बड़ी राजनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।