diwali horizontal

जातीय जनगणना पर मायावती का बड़ा बयान, बोलीं— भाजपा-कांग्रेस दोनों का बहुजन विरोधी चरित्र रहा है

0 59

जातीय जनगणना पर मायावती का बड़ा बयान, बोलीं— भाजपा-कांग्रेस दोनों का बहुजन विरोधी चरित्र रहा है

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पर गहरी चोट की है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक आनाकानी करने के बाद अब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है और अब भाजपा व कांग्रेस इसकी आड़ में खुद को ओबीसी हितैषी साबित करने की होड़ में लग गई हैं। जबकि हकीकत यह है कि इन दोनों दलों की बहुजन विरोधी नीतियों के चलते आज भी पिछड़ा, शोषित और वंचित समाज मुख्यधारा से कोसों दूर है।मायावती ने कहा कि अगर वास्तव में भाजपा और कांग्रेस की नीयत ओबीसी समाज के प्रति ईमानदार होती, तो आज ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदारी पा चुका होता और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का मिशन भी साकार होता दिखाई देता।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब और बहुजन समाज पार्टी के निरंतर संघर्ष के कारण ही आज ओबीसी समाज जागरूक हो पाया है। इसी जागरूकता के चलते अब दलितों की तरह ओबीसी वोट भी इन पार्टियों के लिए लालच का विषय बन गए हैं, और यही वजह है कि अब ये पार्टियाँ स्वयं को ओबीसी हितैषी दिखाने का स्वार्थी प्रयास कर रही हैं। मायावती ने स्पष्ट रूप से कहा कि ओबीसी समाज का वास्तविक हित केवल बीएसपी में ही सुरक्षित है, अन्य किसी दल में नहीं।अपने वक्तव्य के अंत में मायावती ने कहा कि “वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा” के मानवीय संघर्ष को अब सही दिशा देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अब अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ना चाहिए और भाजपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों पर भरोसा करना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इनके वादों और नीतियों से बहुजन हितों का वास्तविक कल्याण नहीं होने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.