diwali horizontal

सम्भव अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दिए निर्देश

0 56

सम्भव अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दिए निर्देश

लखनऊ: आज सर्किट हाउस में महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा सम्भव अभियान कार्यक्रम, जनपद के विभागीय कार्यों एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने कहा कि महिला एवं बच्चों के प्रति सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और उनके जीवन को बेहतर एवं सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक सुनिश्चित किया जा रहा है।मंत्री ने सम्भव अभियान 5.0 के तहत पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं तीन बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।विभागीय समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीएमओ को निर्देश दिए कि आंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कैंट क्षेत्र और जनपद के अन्य इलाकों में जहां आंगनबाड़ी केंद्रों की आवश्यकता है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द भेजी जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।जनपद में निर्माणाधीन 55 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि कार्य शीघ्र पूरा कर केंद्रों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनीटरिंग और उन्हें कुपोषण मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए।मंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘कन्या सुमंगला योजना’, तथा निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने और नए पेंशन लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें जोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने महिला शरणालय और बालगृह की नियमित निगरानी एवं सुविधाओं के सुचारू संचालन पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा।जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव ने बताया कि 22 बच्चों का प्रवेश डीपीएस विद्यालय में कराया गया है तथा अन्य दी जा रही सुविधाओं की रिपोर्ट मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसका मंत्री ने सकारात्मक कार्य के रूप में सराहना की।इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

       

Leave A Reply

Your email address will not be published.