
मौलाना यासूब अब्बास से मिलने पहुंचे मंत्री दानिश आजाद अंसारी।
Lucknow News:लखनऊ में इन दिनों शफ़क़त और दुआओं का एक अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। शहर के जाने-माने धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब, जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, से मिलने के लिए हर रोज़ लोगों का तांता लगा हुआ है। उनके आवास मंसूर नगर पर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, आम नागरिकों और राजनेताओं का लगातार आना-जाना जारी है। यह दृश्य दिखाता है कि धर्म और समाज के बीच सम्मान और आपसी सद्भाव की जड़ें कितनी गहरी हैं।
इसी कड़ी में, आज उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौलाना यासूब अब्बास का हाल जानने के लिए पहुँचे। उन्होंने न केवल उनकी सेहत का हाल जाना, बल्कि उनकी मुकम्मल सेहत और सलामती के लिए दुआ भी की। यह मुलाकात महज एक राजनीतिक शिष्टाचार नहीं थी, बल्कि यह दर्शाती है कि जब इंसानियत और सम्मान की बात आती है, तो पद और धर्म की दीवारें बेमानी हो जाती हैं।
मौलाना यासूब अब्बास की शख़्सियत ऐसी है कि हर कोई उनकी सेहत के लिए फ़िक्रमंद है। उनकी तबियत का हाल जानने के लिए उमड़ रही भीड़ इस बात का सबूत है कि उनका लोगों के दिलों में कितना ख़ास मुकाम है। हर रोज़ लोगों का तांता इस बात का पैगाम है कि लखनऊ की तहज़ीब और गंगा-जमुनी संस्कृति आज भी ज़िंदा है।