diwali horizontal

जाते-जाते भी बरसेगा मॉनसून, लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में फिर से होगी झमाझम बारिश।

0 43

जाते-जाते भी बरसेगा मॉनसून, लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में फिर से होगी झमाझम बारिश।

Weather Update:मॉनसून विदाई की तैयारी में है, लेकिन जाते-जाते भी प्रदेश को भिगोने से पीछे नहीं हट रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई गई है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

वहीं किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि खरीफ की फसलों को सींचाई का सहारा मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

 

चक्रवाती हवा की परिस्थितियों से लखनऊ-रायबरेली में बदला मौसम आसमान साफ होने से तापमान बढ़ने लगा है। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से वातावरण में नमी अब भी बनी हुई है। ऐसे में सोमवार को दोपहर बाद जब धरती की सतह से गर्म हवा तेजी से ऊपर उठीं तो रायबरेली के आसपास के चक्रवाती हवा की निचले क्षोभमंडल में परिस्थितियां बन गईं। इस वजह से रायबरेली के अलावा लखनऊ के मोहनलालगंज में बारिश का तेज झोंका आया। वहीं, शाम चार बजे के आसपास ट्रांसगोमती समेत कई इलाकों पर कुछ देर में लिए घने बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थानिक कारण है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.