
यूपी में मतदाता सूची से 3 करोड़ से ज्यादा नाम कटने की आशंका!
लखनऊ: यूपी में मतदाता सूची से 3 करोड़ से ज्यादा नाम कटने की आशंका,मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से दर्ज मतदाता चिन्हित, जिला स्तरीय रिपोर्ट के अनुसार 20% से अधिक मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक,पहले से कहीं और दर्ज की श्रेणी में मतदाताओं की बड़ी संख्या,लखनऊ और गाजियाबाद में यह आंकड़ा 25 से 30% तक पहुंचने की संभावना,27 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 15.44 करोड़ मतदाता, SIR के तहत 11 दिसंबर तक गणना फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य,औरैया, आजमगढ़ और एटा में शत प्रतिशत SIR का काम पूरा!
