
लखनऊ में नगर आयुक्त ने जोन-3 का किया निरीक्षण, नाले की सफाई, अतिक्रमण हटाने और बाढ़ पम्पिंग स्टेशन की तैयारियों पर दिए सख्त निर्देश
लखनऊ में नगर आयुक्त ने जोन-3 का किया निरीक्षण, नाले की सफाई, अतिक्रमण हटाने और बाढ़ पम्पिंग स्टेशन की तैयारियों पर दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: मानसून से पहले नगर निगम लखनऊ द्वारा नालों की सफाई और बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-3 क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुबह 8:30 बजे टेढ़ी पुलिया से शुरू होकर जानकीपुरम विस्तार, बंधा रोड, बाढ़ पम्पिंग स्टेशन और जोन-3 कार्यालय तक चला। इस दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (सिविल), मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक), जोनल अधिकारी-3 और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जोन-3 के नए कार्यालय का भी दौरा किया और वहां की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने बैठने की सुविधा, नागरिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन हेतु निर्देशित किया।टेढ़ी पुलिया के पास बड़े नाले की सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए नगर आयुक्त ने मशीनों के साथ मैन्युअल सफाई भी कराने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाले से निकली सिल्ट को तुरंत हटाया जाए ताकि जलनिकासी में कोई बाधा न आए। इसके अलावा टेढ़ी पुलिया सेक्टर-डी की सब्जी मंडी के बाहर मुख्य सड़क पर अतिक्रमण और गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत अतिक्रमण हटाने और सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।बाढ़ पम्पिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दोनों किनारों की नालियों की सफाई कराए जाने का भी आदेश दिया गया। नगर आयुक्त ने ZSO को पूरे क्षेत्र की सभी नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने और बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के पम्प एवं उपकरणों की टेस्टिंग कर उन्हें पूरी तरह क्रियाशील रखने को कहा।जानकीपुरम सेक्टर-जी सहारा स्टेट की मुख्य सड़क पर चल रही नाले की सफाई को सही पाया गया, लेकिन नगर आयुक्त ने इसे और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सेक्टर-आई में नाले की मैन्युअल सफाई होते देख उन्होंने पहले मशीन से सफाई और फिर अंतिम रूप से मैन्युअल तलीझाड़ कराने के निर्देश दिए। त्रिवेणी नगर बंधा रोड पर हर्षा हॉस्पिटल के सामने नाले की सफाई कार्य को जल्द और बेहतर तरीके से पूर्ण करने को कहा गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों, ZSO और सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बड़े नालों से जुड़ी शाखा नालियों की नियमित सफाई हो ताकि बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सभी अपर नगर आयुक्तों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों, नालों और संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की सतत निगरानी करते हुए समय से जरूरी कदम उठाएं।
