diwali horizontal

देश में नौतपा 25 मई 2 जून तक चलेगा; 49 डिग्री तक जायेगा तापमान।

0 68

देश में नौतपा 25 मई 2 जून तक चलेगा; 49 डिग्री तक जायेगा तापमान।

NAUTAPA 2025:  नौतपा के दौरान शरीर को गर्मी से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब भी बाहर निकलें, उससे पहले पानी जरूर पी लें और पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। खास तौर पर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें क्योंकि इस समय गर्मी सबसे ज्यादा होती है

25 मई से 2 जून 9 दिन प्रचण्ड गर्मी का प्रकोप रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.