diwali horizontal

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को निगोहां पुलिस ने गिरफ्तार किया

0 60

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को निगोहां पुलिस ने गिरफ्तार किया

लखनऊ: दक्षिणी जोन के थाना निगोहां पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वादिनी द्वारा थाना में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर वादिनी को जान से मारने की धमकी दी।जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अगस्त 2025 को थाना निगोहां में मु0अ0स0-149/2025 के अंतर्गत धारा 64(1)/351(3) बी0एन0एस0 व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना और त्वरित कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष निगोहां के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी मोनू पुत्र राम लखन निवासी ग्राम मदाखेड़ा थाना निगोहां लखनऊ अपने घर के पास ही मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आज, दिनांक 14 अगस्त 2025 को मालती नारायण स्कूल के पीछे मदाखेड़ा गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।अभियुक्त मोनू की उम्र करीब 20 वर्ष है और वह ग्राम मदाखेड़ा थाना निगोहां का निवासी है। गिरफ्तारी में उ0नि0 राजेश कुमार दीक्षित, उ0नि0 हर्ष वर्मा और का0 रोहित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी प्रक्रिया के साथ की गई और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और संवेदनशील मामलों में त्वरित निस्तारण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.