diwali horizontal

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लखनऊ पुलिस की एकजुट दौड़ : ‘रन फॉर यूनिटी–2025’ से गूंजा “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” का संदेश

0 44

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लखनऊ पुलिस की एकजुट दौड़ : ‘रन फॉर यूनिटी–2025’ से गूंजा “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” का संदेश

लखनऊ: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी–2025’ का भव्य आयोजन किया गया। सरदार पटेल के आदर्शों और उनकी एकता की भावना से प्रेरित इस आयोजन ने राजधानी में देशभक्ति, उत्साह और सामूहिक चेतना का वातावरण निर्मित किया।मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ रिज़र्व पुलिस लाइन, लखनऊ में हुआ, जहां पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने साप्ताहिक परेड की सलामी ग्रहण की। इस अवसर पर पुलिस बल ने अनुशासन, दक्षता और उच्च मनोबल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस आयुक्त ने जवानों और अधिकारियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय अखंडता, सद्भाव, एकजुटता और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल केवल कानून व्यवस्था का संरक्षक नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रेरक स्तंभ भी है।इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित कुमार वर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अनिल कुमार यादव, सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त, क्षेत्राधिकारी, प्रशिक्षु अधिकारी, महिला आरक्षी, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, पुलिस परिवार के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।‘रन फॉर यूनिटी’ के दौरान अधिकारी एवं पुलिस बल एकता और राष्ट्रहित से जुड़े संदेशों वाले बैनर एवं पोस्टर लेकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “अखंड राष्ट्र – सशक्त समाज” और “राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान” जैसे नारों के साथ दौड़ते नजर आए। राजधानी के विभिन्न मार्गों पर यह दृश्य प्रेरणादायक और रोमांचकारी रहा। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय एकता के इस जनसंदेश की सराहना की।पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश के साथ देश की एकता और सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व ने भारत को एक सूत्र में पिरोया और उनकी प्रेरणा से ही आज हम एक सशक्त, एकजुट और सुरक्षित भारत की दिशा में अग्रसर हैं।पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कमिश्नरेट के सभी जोनों और थाना क्षेत्रों में जोनल पुलिस उपायुक्तों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रमों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों, पत्रकारों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।थाना हजरतगंज क्षेत्र में जीपीओ पार्क से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित दौड़ में लगभग 1300 पुलिस कर्मी और छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। थाना अलीगंज क्षेत्र में नेहरू बाल वाटिका से थाना अलीगंज तक हुई दौड़ में करीब 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में लगभग 900 प्रतिभागियों ने “एकता दौड़” में हिस्सा लिया और तिरंगा लहराते हुए राष्ट्र की एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सभी जोनों में आयोजित इस अभियान में लगभग 4600 पुलिस कर्मियों तथा 4100 से अधिक आम नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक क्षेत्र में कार्यक्रम प्रातः 7 से 10 बजे के बीच हुआ, जिसमें लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित की गई। सभी मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार और पेयजल की पूरी व्यवस्था की गई थी।दौड़ की अग्रिम पंक्ति में पुलिस कर्मियों ने “Run for Unity” का बैनर लेकर दौड़ की अगुवाई की, जबकि अंतिम पंक्ति में विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तिरंगा ध्वज लहराते हुए शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में पी.आर.वी. वाहन, फायर सर्विस वाहन और पिंक स्कूटी दल की सहभागिता ने महिला सशक्तिकरण और पुलिस तत्परता का संदेश भी दिया।रन फॉर यूनिटी–2025’ का यह आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बल की एकजुटता, शारीरिक क्षमता और टीम भावना का अनुपम प्रदर्शन देखने को मिला। आयोजन ने न केवल पुलिस बल के मनोबल और फिटनेस को प्रोत्साहित किया, बल्कि नागरिक समाज तक राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश भी पहुंचाया।लखनऊ पुलिस का यह आयोजन वास्तव में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और प्रेरक पहल के रूप में याद किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.