diwali horizontal

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर इटावा लायन सफारी का भ्रमण कराया गया।

0 176

इटावा : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर पब्लिक इंटर कालेज के छात्र एवं छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर इटावा लायन सफारी का भ्रमण कराया गया।कालेज प्रबंधक रोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को रवाना किया।

प्रधानाचार्या अल्पना केसरवानी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण,शिक्षा का ही एक रूप है जो जीवन की सच्ची शिक्षा के लिए अति आवश्यक है, इसके द्वारा छात्रों में आत्म विश्वास जागृत होता है , प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति संवेदना जागृत होती है। ज्ञान वर्धन के साथ कियातमकता एवं व्यवहार कुशलता का भी विकास होता है। इसके बाद छात्रों ने इटावा प्रदर्शनी में झूलों और साफ्टी का भी आनंद उठाया। कालेज के शिक्षक रजत,रोहित, प्रखर,पूनम, यामिनी, प्रिया आदि का योगदान अत्यधिक सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.