diwali horizontal

केफ़्यूचर हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओपीडी हेल्थ प्लान किए गए लॉन्च

0 243

लखनऊ : केफ़्यूचर हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने ज़ीलथिक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आज अपने ओपीडी हेल्थ प्लान की शुरुआत की I आज के समय में ज्यादातर मेडिकल खर्च अस्पताल में भर्ती हुए बिना ही ओपीडी के होते हैं लेकिन पारंपरिक हेल्थ इंश्योरेंस में ओपीडी खर्च कवर नहीं होता हैI लखनऊ जैसे शहर में एक परिवार में लगभग ओपीडी का खर्चा ₹10000 से ₹15000 साल का होता हैI इस समस्या और स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में पहली बार एक ओपीडी हेल्थ प्लान की शुरुआत की गई है

जिसमें आप छोटे-छोटे इलाज डॉक्टर फीस और दवाइयों का खर्चा जेब पर भारी नहीं पड़ेगा, जो हर वर्ग के लिए बजट फ्रेंडली हैI कम खर्चे में ज्यादा फायदा यही ओपीडी प्लान की सबसे बड़ी खासियत हैI इस ओपीडी प्लान में डॉक्टर कंसल्टेंसी, दवाएं और जांचों पर विशेष डिस्काउंट सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध हैI जिसमें ओपीडी का समय सुबह 9:00 बजे से रात 09:00 बजे तक रहेगा और आने वाले समय में कंपनी द्वारा इसे चौबीस घंटे कर दिया जाएगा।

इसमें कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 85 वर्ष का है वह अपने और अपने परिवार के लिए यह प्लान ले सकता हैI जिसकी शुरुआत मात्र ₹499 से होती हैI समय-समय पर होने वाले हेल्थ चेकअप दवाएं आदि की सुविधाएं घर बैठे ले सकते हैंI सभी प्रमुख दवा विक्रेता कंपनियों और डायग्नोस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से केफ़्यूचर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का टाईअप हैI जिनकी सुविधा उच्चगुणवत्ता के साथ आपको प्राप्त होगी।
केफ़्यूचर हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के ओपीडी हेल्थ प्लान ₹499+जीएसटी से शुरू हैं।


इस अवसर पर केफ़्यूचर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष रायजादा और ज़ीलथिक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ अभिषेक कुमार के द्वारा प्लान के बारे में विस्तार से बताया गयाI इसके साथ- साथ ज़ीलथिक्स से आशीष रस्तोगी और केफ़्यूचर से वरिष्ठ मैनेजमेंट के शिवराज यादव, जयप्रकाश, राकेश कुमार, बृज किशोर, ज्ञान प्रताप सिंह व अन्य वारिष्ठगण उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.