School 1 horizontal

15 मार्च से चलेगा “ऑपरेशन कब्जा मुक्ति”: देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

Plant 1 horizontal
0 134

15 मार्च से चलेगा “ऑपरेशन कब्जा मुक्ति” 800 चिन्हित सार्वजनिक उपियोगिता की भूमि एवं ग्राम समाज की भूमि को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त।  :- देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

देवरिया: जिले में सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि और ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन ने समस्त प्रकार की सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में 15 मार्च से सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए *ऑपरेशन कब्जा मुक्ति* अभियान चलेगा।

 

अभियान के अंतर्गत कुल 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि एवं ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.