diwali horizontal

पाटा नाला को सफाई का इंतजार, अधिशाषी अधिकारी ने जल्द सफाई कराने की कही बात

0 87
कन्नौज। इत्रनगरी में मानसून तैयार है लेकिन ना तो अभी तक सफाई नहीं हो पाई है। शहर का पाटा नाला गंदगी से पटा पड़ा है लेकिन इसकी अभी तक नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में बारिश में नाला चोक होने से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी मामले को लेकर जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 15 नाले मौजूद हैं। जिनकी लगभग सफाई पूर्ण करा ली गई है। पाटा नाला की सफाई भी जल्द ही जेसीबी की माध्यम से करा दी जायेगी। ताकि नगर में किसी भी तरह से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।  उन्होंने कहा कि पाटा नाला की समय-समय पर सफाई कराई जाती है लेकिन स्थानीय लोग उसमें कूड़ा डाल देते हैं।  जिससे ये समस्या सामने आ रही। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर वासियों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही फागिंग व लार्वीसाइड दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.