diwali horizontal

लविवि के 17 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

0 100

लखनऊ: आरएनएस लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 17 छात्रों का प्लेसमेंट स्कोलर कम्पनी में हुआ।बीटेक बीबीए एवं एमबीए के 17 छात्रों में विशाल अवस्थी अमन गुप्ता उज्जवल सिंह कृति वाजपेयी प्रांशु सिन्हा शिवम सिंह अनन्या यादव अभिषेक कुमार पांडेय सत्यम शर्मा अंतिमा प्रज्ञा पांडेय अनुज मिश्रा अनुराग सिंह रोहित मिश्रा अनंत प्रताप सिंह विपुल पाण्डेय श्रेया लाल का चयन बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ।

इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कंपनी ने छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 15000 रूपये प्रति माह तथा 12000 रुपये इंसेन्टिव परफॉरमेंस के आधार पर और ट्रेनिंग के बाद बीटेक और बीबीए के छात्रों को अधिकतम 6 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज और एमबीए के छात्रों को अधिकतम 7 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.