diwali horizontal

परिजनों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी करायी पुलिस ने

0 229

हसनगंज,उन्नाव : प्रेमी युगल के प्रेम प्रसंग की कहानी जब कोतवाली में पहंची तो पुलिस के तीन घंटों तक चली पंचायत के बाद संभ्रांत लोगो व परिजनों की रजामंदी पर प्रेमी युगल ने कचेहरी में बने बाला जी मंदिर में विधि-विधान से शादी करा दी गई। मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के समदपुर भावा गांव का है।गांव के निवासी अवनीश रावत 26वर्ष पुत्र जगदीश व उसी गांव निवासी फूलमती 23 वर्ष पुत्री कल्लू काफी लंबे समय से परिजनों से छुप छुप कर आपस मे प्यार कर रहे थे। अक्सर इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ।

यह मामला कोतवाली पहुंचा जहां पर तीन घंटे तक चली पंचायत के बाद परिजनों की रजामंदी व गांव के कुछ सभ्रांत लोगो की मौजूदगी में कचेहरी परिसर बाला जी मंदिर में जयमाला व सिंदूर भर कर विवाह रचा कर रस्म पूरी की क्राइम इस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि लड़की व लड़के तरफ से दोनों पक्ष राजी थे आपसी रजामंदी में दोनों लोगों ने शादी कर घर चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.