diwali horizontal

पुलिस गश्त की खुली पोल,नगदी सहित हजारो का माल ले चम्पत हुए चोर….

0 150
मोहनलालगंज : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा बाजार‌ में स्थित जय महाकाल सर्राफ की दुकान में बीते बुद्ववार की देर रात दीवाल में सेध लगाकर घुसे बैखोफ चोरो ने दुकान में रखे लाकर को तोड़ने का प्रयास किया असफल होने पर दुकान काउंटर सहित सो केस में रखे चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो गये,गुरूवार की सुबह साढे दस बजे के करीब दुकान पहुंचे मालिक ने शटर उठाया तो अदंर दीवार मे सेध लगी देखी व चांदी के जेवरात गायब देखे तो उसके होश उड़ गये,जिसके बाद डायल -112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस थाने आकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गयी
वही कनकहा चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी दो घंटे बाद मौके पर जांच को पहुंचे।वही पुलिस ने देर शाम पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गयी है‌।कनकहा के फत्तेखेड़ा गांव निवासी रवि सोनी ने बताया उनकी कनकहा बाजार में जय महाकाल सर्राफ के नाम से सोने-चांदी के गहनो की दुकान है,बुद्ववार की शाम वो दुकान बंदकर अपने घर चले गये,गुरूवार की सुबह साढे दस बजे दुकान पहुंचकर शटर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गये,दुकान के पिछले हिस्से में सेध लगी हुयी थी ओर काउंटर व सो केस में रखे 500ग्राम चांदी के जेवरात सहित 10चांदी के सिक्के गायब थे।मालिक रवि ने बताया गलीमत रही चोर लाकर नही तोड़ पाये वरना बड़ा नुकसान हो जाता।
पीड़ित रवि सोनी का आरोप है जब उन्होने डायल 112पर सूचना दी तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी थाने आकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गये,वही तीन किलोमीटर दूर कनकहा चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव व पुलिसकर्मी दो घंटे बाद जांच करने मौके पर पहुंचे।चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद भी इंस्पेक्टर सहित एसीपी ने भी मौके पर नही पहुंचे।इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है‌।
Leave A Reply

Your email address will not be published.