
जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन।
(सिटीजन वॉयस: देवरिया ,संवाददाता:पुष्कर मणि त्रिपाठी )
देवरिया: जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में बेहतर जनसुनवाई एवं पुलिस के उत्तरदायित्व निर्धारण करने, संवेदनशीलता बढ़ाने, एवं बेहतर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए थाना दिवस पर डेस्क सिस्टम के तहत समस्त थानों पर हल्का प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने हल्का/ग्राम/बीट की डेस्क लगाकर जनसमस्याओ को सुना गया और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी कराया गया।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय द्वारा थाना बघौचघाट पर फरियादियों की समस्याये सुनी गयी जिसमें कुल 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके निस्तारण हेतु थाने से राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम रवना की गयी है ।
इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर *कुल 109* प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें *17 प्रार्थना* पत्रों का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गयीं ।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक
देवरिया: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज पंडित जवाहरलाल कृषक इंटर कॉलेज लार रोड में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को बालिका सुरक्षा, साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों जैसे—1090, 181, 1076, 108, 112 आदि की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन से संपर्क करें।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्राओं को सशक्त बनाना तथा उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करना है, ताकि वे समाज में सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जी सकें।
क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने छात्रों से अपील की कि वे समाज में होने वाले किसी भी अपराध या उत्पीड़न की जानकारी पुलिस को अवश्य दें, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ, प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह थाना मईल एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक!
देवरिया: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं मिशन शक्ति 5.0 के क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बलिका विद्यालय टीकमपार थाना भाटपार रानी जनपद में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर व निडर जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता लें और किसी भी भय या संकोच में न रहें।

इस दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों—1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता), 108 (आपातकालीन चिकित्सा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) एवं 112 (आपातकालीन सेवा) की जानकारी दी गई और इन नंबरों के उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं, देवेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष भाटपाररानी एवं छात्राओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ पर उत्कृष्ट मैत्रियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित
देवरिया: रोटरी सभागार, में आज प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत अन्य कार्यक्रमों की लाइव स्क्रीनिंग भी की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 मैत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी (नोडल गोकुल मिशन), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही 1962 एम्बुलेंस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. अंकित यादव (पशुचिकित्सक), विनोद कुमार (एम.टी.एस.) एवं राम (वाहन चालक) को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत “शक्ति संवाद” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवरिया: मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज भारत भारती श्री यमुना जगन्नाथ इंटर कॉलेज, भरथुआ, थाना खुखुंदू, देवरिया में महिला कल्याण विभाग द्वारा “शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला शक्ति केंद्र, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही, बालिकाओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, शोषण या भेदभाव की स्थिति में वे निःसंकोच सहायता सेवाओं से जुड़ें और अपनी बात रखें।
मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने बच्चों को सकारात्मक सोच, आत्म-देखभाल और मानसिक संतुलन बनाए रखने के तरीके बताए। उन्होंने समझाया कि कठिन परिस्थितियों में संवाद और विश्वास से समस्याओं का समाधान संभव है।
विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनके समाधान महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा दिए गए। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान से जुड़कर समाज में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।
त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, 300 किलो पनीर नष्ट
देवरिया: दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अभिसूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सलेमपुर-मझौली मार्ग पर औरंगाबाद के निकट एक पिकअप वैन से पनीर ले जाए जाते हुए पकड़ा गया।

वैन चालक ने बताया कि पनीर आजमगढ़ स्थित श्वेत सागर डेयरी में तैयार कर विक्रय हेतु लाया जा रहा था। पनीर के मिलावटी होने की आशंका पर विभाग द्वारा एक नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 300 किलोग्राम पनीर (अनुमानित मूल्य ₹90,000) मौके पर नष्ट कराया गया।
इस प्रवर्तन टीम में राजीव मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तथा प्रेमचन्द्र, श्रीराम यादव एवं राजू पाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।
सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया
देवरिया: युवा कल्याण एवं प्रां रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विधान सभा रामपुर करखाना के अशोका इंटर कालेज के प्रांगण में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि माननीय सदर सांसद शशांक मणि द्वारा फीता काटकर किया गया
जैवलिन थ्रो सीनियर बालक , प्रथम, अभिषेक यादव,
1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक में सचिन गोंड़
1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक प्रथम अखिलेश
1500मीटर सबजूनियर बालक शलोक भारती
100 मीटर दौड़ सीनियर बालक गौतम कनोजिया
100मीटर दौड़ बालिका में प्रथम रजनी
100मीटर जूनियर बालक आदर्श कुमार सिंह
100 मीटर सब जूनियर बालक सचिन
वॉलीबॉल में विजेता महिला मदिरपाली
वॉलीबॉल में विजेता जूनियर वर्ग में बालक पुरुषोंतमपुर
वॉलीबॉल में विजेता सीनियर वर्ग में बालक पुरुषोंतमपुर
कबड्डी बालक सबजूनियर वर्ग में विजेता पँचफेड उपविजेता मदिरपाली
कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में विजेता अशोका इंटर कालेज
महिला कबड्डी में विजेता सबजूनियर वर्ग विजेता मदिरपाली
बैडमिंटन बालक वर्ग में विजेता अनुज वर्मा
बैडमिंटन बालिका वर्ग में विजेता सोनाली गुप्ता
200 मीटर बालक वर्ग में विजेता सबजूनियर जूनियर सीनियर क्रमवार विजेता प्रथम प्रीति यादव काजल प्रियंका थी
बालिका वर्ग में विजेता सबजूनियर जूनियर सीनियर क्रमवार विजेता प्रथम अंजलि सिंह नेहा कुमारी आदर्श रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर माननीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया द्वारा प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में मौजूद रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी ,पुनीत कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल, संतोष, आशीष अर्जुन विकास मौजूद रहे। अगले चरण में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर के बापू इंटर कालेज में 13 अक्टूबर 2025 को किया जायेगा।