diwali horizontal

पुलिस की मीडिया सेल बिछड़े हुए बच्चे को परिवार से मिलाया

0 179

 

बच्चे को पाकर परिजनों के खिले चेहरे

बाराबंकी  : लावारिस हालत में घूम रहा 4 साल के बच्चे को बाराबंकी पुलिस ने परिवार से मिलाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है आपको बता दें कि स्थानीय थाना जैदपुर के मोहल्ला बर्हमनान निवासी राम बचन उर्फ गुल्ले का चार वर्षीय पुत्र रौनक अपनी नानी कलावती के साथ आने वाले पर्व खिचड़ी के लिये सामान खरीदने गया था। नानी समान खरीद रही थी तभी अचानक नानी के आखों से बच्चा  ओझल हो गया ,जिसकी तलाश में परिजन गली गली घूम रहे थे।उधर दूसरी तरफ मासूम लावारिश हाल मे थाना चैराहे पर खड़ा रोता  रहा ,

 

इसी को देख दरोगा  हरि शंकर साहू की नजर पड़ी बालक को गोद मे उठाकर पुचकारते हुये पिता व माता का नाम जानना चाहा मगर मासूम बताने मे असमर्थ रहा। पत्रकार  समाजसेवी श्रवण चैहान ने उस फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस तथा बाराबंकी पुलिस समेत आई जी फैजाबाद को ट्विटर के माध्यम से टैग करते हुए पोस्ट किया उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, बाराबंकी के जैदपुर कस्बा इंचार्ज हरिशंकर साहू के पास एक चार साल का लड़का मिला है,जो अपना नाम नही बता पा रहा है मीडिया सेल इस बच्चे के अभिभावक तक पहुंचाने के लिए सहयोग करें जिस पर तुरंत बाराबंकी की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे को अभिभावक तक पहुंचाने में सफल रही

 

,जिसके बाद पत्रकार श्रवण चैहान ने बाराबंकी की मीडिया सेल को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की तो वहीं दूसरी तरफ नानी, सहित परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर कस्बा इन चार्ज हरि शंकर साहू की सराहना की तथा बाराबंकी पुलिस को धन्यवाद कहा  और माॅ अपने बच्चे को सीने से लगाकर खुशियों के आंसू बहाने लगी। बच्चा अपनी माँ को पाकर खिल ऊठा और परिवार खुशी खुशी अपने घर गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.