
नए उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है
VICE PRESIDENT ELECTION NEWS:नए उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। BJP की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद, विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से अभी तक कोई साझा उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम यह निर्णय तब तक नहीं घोषित करेंगे जब तक INDIA गठबंधन मिलकर निर्णय नहीं करता। हमारी राजनीतिक रेखा तब स्पष्ट होगी जब गठबंधन निर्णय लेगा।”
यह बयान तब आया है जब NDA ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और विपक्ष अब भी सामूहिक निर्णय की प्रतीक्षा में है। अखिलेश के इस बयान को गठबंधन की एकजुटता के प्रतीक के तौर पर भी देखा जा रहा है, लेकिन कुछ विश्लेषक इसे समय गंवाने और निर्णय में देरी के रूप में भी देख रहे हैं।
भाजपा की तरफ से फिलहाल इस बयान पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि विपक्ष की यह रणनीतिक चुप्पी NDA के लिए फायदेमंद हो सकती है।
इस बयान से यह संकेत जरूर मिला है कि INDIA गठबंधन अपने उम्मीदवार को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता, लेकिन देरी का फायदा भाजपा को मिल सकता है।