
सिद्धार्थनगर प्रधान डाकघर में डाक महामेला एवं वित्तीय समावेशन महोत्सव, आधुनिक सेवाओं की दी गई जानकारी
सिद्धार्थनगर प्रधान डाकघर में डाक महामेला एवं वित्तीय समावेशन महोत्सव, आधुनिक सेवाओं की दी गई जानकारी
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में मंगलवार को ‘डाक महामेला एवं वित्तीय समावेशन महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डाक विभाग की आधुनिक सेवाओं, डिजिटल सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना रहा। महोत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और डाकघर की बदलती भूमिका को नजदीक से समझा।
वित्तीय समावेशन और बचत योजनाओं की जानकारी
डाक अधीक्षक (बस्ती मंडल) संजय त्रिपाठी ने कहा कि आज का डाकघर केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने बचत खाता, आवर्ती जमा (RD), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), मासिक आय योजना (MIS) और लोक भविष्य निधि (PPF) जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डाक जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) को सुरक्षित निवेश का बेहतर माध्यम बताया।
डिजिटल इंडिया से जुड़ी सेवाओं पर फोकस
सहायक डाक अधीक्षक (बांसी) वीरेंद्र कुमार मौर्या और सहायक निरीक्षक सोने लाल पटेल ने डाक विभाग की डिजिटल सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा डीबीटी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जा रही है। पार्सल, लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स सेवाओं के विस्तार से डाकघर आम जनता की जरूरतों के अनुरूप खुद को आधुनिक बना रहा है।
ग्रामीण डाक सेवकों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया। पोस्टमास्टर ए.आर. खान और सहायक पोस्टमास्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक विभाग की रीढ़ हैं, जो अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सहायक पोस्टमास्टर कैलाश चंद्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन जनता और डाक विभाग के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
महोत्सव में जुगुल किशोर, अंगद प्रसाद, विश्वजीत शुक्ला, सत्य नारायन मौर्या, बी.एन. पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, आकांक्षा यादव, रीना कौर, तृप्ति वर्मा, हरेंद्र कुमार, शिवभाग सहित डाक विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
