diwali horizontal

एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सुनी गई समस्याएं

0 119

महोबा : पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों/जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा  निर्देश दिए गए।

जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के संबंध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिये जाने सम्बन्धी आवश्यक  दिशा,निर्देश दिये गये।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम व क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय मौजूद रहे। इसी क्रम में पुलिस के सभी कार्यालयों, थानों में संबंधित प्रभारी द्वारा प्रतिदिन की भांति जनसुनवाई का आयोजन किया गया, इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया व प्राप्त शिकायतों का शीघ्र/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.