diwali horizontal

नगर निकायों में जन समस्याओं का हुआ निस्तारण

0 114

नगर निकायों में जन समस्याओं का हुआ निस्तारण

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका समय से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में जन सुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किया गया। तत्क्रम में जन सुनवाई (सम्भव) दिवस में प्राप्त शिकायतें क्रमशः नगर पालिका परिषद में 5, नगर पंचायत घोरावल में2, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 4, नगर पंचायत ओबरा में 7, नगर पंचायत रेनुकूट में 1, नगर पंचायत पिपरी में 4, नगर पंचायत दुद्धी में 2, नगर पंचायत डाला बाजार में 2, नगर पंचायत अनपरा मे 2, समस्त निकायों में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समय से निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है इस पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अवसर पर सदस्यगण एवं नगर पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.