
रायबरेली:जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही ने जान ले ली। तेज रफ्तार और बेखौफ दौड़ते डंपरों ने 55 वर्षीय मुन्ना मिश्रा की जिंदगी छीन ली। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गुस्साए ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी – जब तक दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई और इस मार्ग पर दौड़ते मौत के डंपरों पर रोक नहीं लगती, तब तक विरोध जारी रहेगा। गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग सवाल उठा रहे हैं – आखिर कब तक इन रफ्तार के खूनी राक्षसों के नीचे मासूमों की लाशें पिसती रहेंगी? क्यों जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं? पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंची, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गुस्सा शांत नहीं हुआ है। फिलहाल सड़क जाम जारी है और पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।