
रेलवे ने सफाईमित्रों को बांटी पीपीई किट।
Lucknow News:स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग रेलवे स्टेशनों व कॉलोनियों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन कार्यक्रम हुए। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नरेश कुमार ने पौधरोपण किया। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सफाई मित्रों को पीपीई किट और यात्रियों को कपड़े के बैग भी वितरित किए। मण्डल में पेयजल और फिल्ट्रेशन संयंत्रों की नियमित जांच सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशन परिसर, कैंटीन, फूड स्टॉल और बर्तनों की सफाई पर जोर दिया जा रहा है।

खाद्य विक्रेताओं और कैंटीन संचालकों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।