
हमीरपुर: हमीरपुर जनपद के कस्बा राठ में नालों की साफ सफाई करने वाली नगरपालिका के झूठे दावो की पोल खुल गई है। बीते कुछ दिन पूर्व नालों की सफाई को लेकर ओपचारिकताएं पूरी की गई थी। लेकिन नालियों की सफाई सही से न होने का नगरवासियों ने आरोप लगाया है।
आरोप यह है भी है कि नालियों की उचित निकासी न होने के कारण बारिश का पानी नालियों से निकलकर सड़कों, घरों, दुकान और सरकारी दफ्तरों में गन्दा पानी घुस जाता है। जिससे चारो तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती हैं।इस नालों के गंदे पानी से लोगो को संक्रमण का खतरा सता रहा है ।जिसको लेकर लोगो में भय बना हुआ हैं। और नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूरा मामला जनपद के नगरपालिका परिषद राठ का है। बताते चलें कि जनप्रतिनिधियों और ज़िम्मेदारो की लापरवाही से अंबेडकर चौराहा राठ में सड़क पर भारी भारी गड्ढे होने से राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
जबकि बुधवार के रोज गड्ढे में सवारियों से भरा एक ई रिक्शा पलटने से लोग चोटिल हो गए।लोगो ने बताया कि ये कोई पहला मामला नही जब लोग चोटेहिल हुए है ऐसे ही आये दिन लोग इसी गड्ढे में गिर जाते हैं ।इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लेकिन जिम्मेदार समस्या का समाधान न करके सिर्फ आश्वासन दे रहे है। इससे तो यह लग रहा है कि जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।