
उत्तर प्रदेश में राज्य कर विभाग के खण्ड कार्यालयों का पुनर्गठन, 1 जुलाई से होगा लागू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश में कार्यरत खण्ड कार्यालयों का पुनर्गठन किया गया है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। यह जानकारी राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि इस पुनर्गठन के तहत कई नए खण्डों का सृजन किया गया है, जिनके भौगोलिक क्षेत्र पूर्व निर्धारित क्षेत्रों से अलग हैं।आयुक्त ने बताया कि करदाता अपने क्षेत्र से संबंधित नए खण्ड कार्यालयों की जानकारी राज्य कर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.commercialtax.up.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।पनर्गठन के कारण करदाताओं के समक्ष अनुपालन संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए, इसके लिए राज्य के सभी जोन और जनपदों में हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। श्री बंसल ने बताया कि इस संबंध में समस्त जोनल अपर आयुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।व्यापारी और करदाता किसी समस्या की स्थिति में संबंधित हेल्प डेस्क से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। राज्य कर विभाग का यह कदम व्यापारिक पारदर्शिता एवं कर अनुपालन को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
