diwali horizontal

एसटीएफ मुख्यालय में डीआईजी कुलदीप नारायण का सेवानिवृत्ति समारोह।

0 98

एसटीएफ मुख्यालय में डीआईजी कुलदीप नारायण का सेवानिवृत्ति समारोह।

Lucknow News:एसटीएफ मुख्यालय में डीआईजी कुलदीप नारायण का सेवानिवृत्ति समारोह। समारोह में जमकर हुई उनकी वीरता और नेतृत्व की प्रशंसा ,संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क पर रहा डीआईजी नारायण का कहर बबलू अशरफ, गंजा, साहब सिंह, कालिया, काजल जैसे कई दुर्दांत अपराधी ढेर। 1-2 लाख तक के इनामी बदमाशों का सफाया…अपहरण, हत्या और डकैती के बड़े मामलों का किया पर्दाफाश…राष्ट्रपति पदक, डीजीपी सिल्वर और गोल्ड मेडल से हो चुके हैं सम्मानित…गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मिला राष्ट्रपति का पुलिस पदक…एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने दी शुभकामनाएं…

कहा – डीआईजी नारायण की सेवाएं रहेंगी अविस्मरणीय…तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एसटीएफ ने दी विदाई…सुल्तानपुर जिले के मूल निवासी हैं डीआईजी कुलदीप नारायण…इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की पढ़ाई, यहीं से मिली सफलता की नींव…वर्ष 1994 में यूपी पीसीएस के जरिए पुलिस सेवा में हुए थे चयनित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.