diwali horizontal

लखनऊ में बंद घरों में हुई चोरी का खुलासा, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

0 58

लखनऊ में बंद घरों में हुई चोरी का खुलासा, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ: थाना जानकीपुरम क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों सहित चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।घटना की शुरुआत 2 सितंबर 2025 को हुई थी, जब वादी चिरन्तन सिंह ने थाना जानकीपुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर नगदी, जेवरात, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की और क्षेत्र में गश्त करते हुए जानकारी जुटाई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नौवा खेड़ा मंदिर के पास खाली मैदान में अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की।गिरफ्तार अभियुक्तों में रावेन्द्र कुमार गौतम उर्फ छोटू, शिवा चौरसिया उर्फ जोन और मुन्ना बाबू उर्फ सोनू शामिल हैं। तीनों पहले भी चोरी समेत कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे मौजूद हैं। गिरफ्तारी के समय इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और चोरी का माल बरामद किया गया। बरामद सामान में तीन चैन, चार जोड़ी कान की बाली, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र मय माला और एक लॉकेट शामिल हैं।पुलिस ने अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। साथ ही अन्य थानों और जनपदों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। विवेचना में चोरी और संबंधित धाराओं की वृद्धि कर दी गई है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और अपराध पर नियंत्रण के प्रयास का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।इस अभियान में पुलिस टीम के अधिकारी और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाएगी। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.