diwali horizontal

हरदोई जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जल निगम की समीक्षा बैठक

0 105

हरदोई:आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल निगम ग्रामीण व शहरी की समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रतिदिन कम से कम 1500 कनेक्शन किये जायें।

प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम एक गाँव को शत प्रतिशत संतृप्त किया जाए। लापरवाही होने पर जेई व एई की जवाबदेही निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

उपभोक्ताओं से फीडबैक फॉर्म भराया जाए। भूमि संबंधी अवशेष मामले तहसीलों के साथ समन्वय कर जल्द निस्तारित किये जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता एके त्रिपाठी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.