diwali horizontal

RTO लखनऊ से अयोध्या तक करता है अवैध वसूली!

0 52

RTO लखनऊ से अयोध्या तक करता है अवैध वसूली!

लखनऊ: लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति सदस्य परिवहन मंत्री का आवास घेरने पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आवास से पहले ही रोक लिया जिससे, नाराज होकर सभी ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। लोडर चालक बोले- हमसे 2 हजार रुपए अवैध वसूली की जा रही है। अगर यह न रुकी तो हम CM आवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

लोडर समिति सदस्य दयाशंकर सिंह के आवास पर जाकर ज्ञापन देना चाहते थे। पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को आवास से दूर ले आए। इससे पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में तीखी नोकझोंक हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.