
मुख्यमंत्री योगी जी; पावन रामनगरी अयोध्या में मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में शिकायत मिलने के बाद अयोध्या में राम पथ, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी मार्ग पर मांस की दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया है। खाद्य और उर्वरक आयुक्त माणिक चंद ने बताया कि इन मार्गों पर 22 मांस की दुकानें चल रही हैं। उन्हें 7 दिन के अंदर दुकानें हटाने का नोटिस दिया गया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
