
सलमान खान ने 60वां बर्थडे धूमधाम से मनाया!
BOLLYWOODNAMA: बॉलीवुड के “भाईजान” सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन बेहद शानदार अंदाज़ में मनाया।
यह खास मौका पनवेल (नवी मुंबई) स्थित उनके फार्महाउस पर आयोजित एक भव्य पार्टी के साथ पूरा हुआ,

जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया।
जैसे ही घड़ी में रात 12 बजे के करीब पहुंचा, सलमान ने अपने फार्महाउस के बाहर पैपराजी और मीडिया के साथ बर्थडे केक काटा।
उन्होंने अपने पिता सलीम खान के साथ केक काटते हुए फोटो-ओप और वीडियोज़ में पोज़ दिए, और मीडिया को धन्यवाद देते हुए हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत की।