diwali horizontal

समाजवादी पार्टी ने मनाया युवा घेरा दिवस

0 174

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के मद्देनजर आज पूरे प्रदेश में सपाइयों ने युवा घेरा दिवस का आयोजन किया। इसी कड़ी में कुर्सी रोड ग्राम भाखामऊ में युवाओं ने युवा नेता नदीम खान की नेतृत्व में युवा घेरा दिवस मनाया।

उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम भाखामऊ और आसपास के गांव से तमाम युवा एकत्रित हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोमती यादव ग्राम भाखामऊ प्रधान प्रत्याशी अलीम बेग मुन्ना बेग और तमाम समाजवादी साथी एकत्रित हुए।

कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी नेता दानिश खान के नेतृत्व में हुआ और मौजूद लोगों ने स्वामी विवेकानंद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया।

सपा नेता नदीम खान ने कहा कि आज की भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है, अपने हक के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.