
ठेकेदार द्वारा सैलरी कटौती के खिलाफ सफाई कर्मियों का अनोखा धरना, जोन 5 कार्यालय के गेट पर कूड़े का ढेर लगाकर किया विरोध।
लखनऊ: नगर निगम जोन 5 में सफाई कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, जोन 5 कार्यालय के गेट पर कूड़े का ढेर लगाकर विरोध!
ठेकेदार द्वारा सैलरी कटौती के खिलाफ सफाई कर्मियों का धरना,सुबह 6:00 बजे से जारी है प्रदर्शन, झाड़ू व कूड़ा लगाकर दर्ज करा रहे विरोध, सैलरी ना मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन, जोन 5 के अधिकारी मौके से नदारत जोनल नंदकिशोर ने बताया कि सैलरी को लेकर सफाई कर्मी कर रहे हैं प्रदर्शन, अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही मामले का निस्तारण कराया जाएगा, लायन एनवायरनमेंट कंपनी के अंडर में कार्यरत है सफाई कर्मचारी ठेकेदार द्वारा सही वेतन न देने से नाराज सफाई कर्मचारी कर रहे हैं प्रदर्शन