
लखनऊ: लक्ष्मी रस्तोगी आरएनएस पुराने लखनऊ के राजाबाजार इलाके में एक शताब्दी से महिला शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज में इस समय इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। इस विद्यालय में दो दशक से अधिक समय से प्रबंधन कार्य संभाल रही का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक संघ में बैठे शिक्षा माफियाओं के इशारे पर उत्तर भारत के इस यशस्वी महिला शिक्षा संस्थान के शैक्षिक अस्तित्व को नष्ट करने का षड्यंत्र चल रहा है ज्ञातव्य है कि रस्तोगी कालेज की वर्तमान प्रबंधक डॉ. लक्ष्मी रस्तोगी के समर्थन में विद्यालय प्रबंधन समिति की कोषाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी सहित दो समिति सदस्यों में निधि रस्तोगी तथा अश्विनी श्रीवास्तव ने अपना त्यागपत्र लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजने की सूचना पत्रकारों को दी है।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार रस्तोगी गर्ल इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या अपर्णा त्रिपाठी और शिक्षका मीता श्रीवास्तव की कार्यशैली को लेकर प्रबंधक लक्ष्मी रस्तोगी पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों तक शिकायतें भेज चुकी हैं लेकिन हाल ही में बिना उनकी अनुमति के विद्यालय परिसर में स्थाई निर्माण कार्य होने घटना के बाद से यह मामला निर्णायक स्तर पर पहुंच गया है जिसे लेकर अब प्रबंधक लक्ष्मी रस्तोगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पूरी जानकारी देते हुए विद्यालय के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगाई है। लक्ष्मी रस्तोगी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े कुछ शिक्षा माफिया किस्म के पदाधिकारी इस ऐतिहासिक महिला शिक्षा संस्थान पर कब्जा करने का मंसूबा पाले बैठे हैं जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।