
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर के पूर्व दो छात्रों के सरकारी सेवाओं में सेवायोजित होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि इन दृष्टबाधित छात्रों को नौकरी मिलने से और दिव्यांग जन भी प्रेरित होंगे।
स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर के पूर्व छात्र शिवमोहन निषाद का इंडियन बैंक और शिशुपाल का पंजाब नेशनल बैंक में चयन हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सोमवार को दोनों पूर्व छात्रों को अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि इन दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को सरकारी नौकरी प्राप्त होने से जनपद के अन्य दिव्यांग जन भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक चैधरी, अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी तथा स्पर्श विद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार यादव भी मौजूद रहे।