
शेफाली शाह की भावुक पोस्ट: मॉनसून वेडिंग के किरदार रिया ने बदल दी हजारों महिलाओं की जिंदगी
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपनी चर्चित फिल्म मॉनसून वेडिंग के किरदार रिया वर्मा को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इस फिल्म में उन्होंने ऐसी युवती का किरदार निभाया था, जो बचपन में यौन शोषण की शिकार होती है और वर्षों बाद हिम्मत जुटाकर अपने गुनहगार को बेनकाब करती है। शेफाली शाह का कहना है कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह किरदार लाखों महिलाओं की आवाज़ बन जाएगा और उनकी जिंदगी में बदलाव लाएगा।
शेफाली शाह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि रिया वह लड़की थी जो शर्म और अपराधबोध को छोड़कर अपने अपराधी को जवाबदेह ठहराती है। उन्होंने कहा कि यह किरदार उन तमाम महिलाओं की कहानी है जिन्होंने अपने जीवन में चुपचाप बहुत कुछ सहा, और रिया की हिम्मत ने उन्हें बोलने की ताकत दी।
अभिनेत्री ने एक दिल छू लेने वाला किस्सा बताते हुए बताया कि दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग दंपती उनसे मिले थे। पति ने बताया कि उनकी पत्नी भी बचपन में उसी पीड़ा से गुज़री थीं, लेकिन कभी बोल नहीं पाईं। शेफाली शाह का किरदार देखकर उन्हें पहली बार अपनी कहानी कहने का साहस मिला। शेफाली ने कहा कि उसी दिन उन्हें एहसास हुआ कि एक किरदार भी किसी की जिंदगी बदल सकता है।
