
शेखपुरा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में छह की मौत, आठ घायल; तीन की हालत नाजुक
बिहार: बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार सुबह 11:00 बजे एनएच 333ए (शेखपुरा-जमुई मुख्य सड़क मार्ग) पर नगर थाना क्षेत्र के एकसारीबीघा और मनियंडा गांव के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक सीएनजी ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना और मृतकों की पहचान
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उपचार के दौरान एक युवक ने सदर अस्पताल शेखपुरा में और एक किशोर ने पावापुरी बीम्स मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों सहित सभी आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया है, जहां मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
मृतकों की पहचान करंडे थाना क्षेत्र के बेंगुचा गांव निवासी आशा देवी उर्फ सीमा देवी (50) और उनके पुत्र राहुल उर्फ टुनटुन यादव (28); महेशपुर गांव निवासी अहिल्या देवी (65) और उनकी पुत्री निशा कुमारी (14); धमसेना गांव निवासी राजकुमार साव (35); तथा बेंगुचा निवासी हिमांशु कुमार (9) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में क्षमता से अधिक यात्री ले जाना हादसे का कारण माना जा रहा है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, शेखपुरा सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
