
सोनभद्र/ शक्तिनगर शक्तिनगर क्षेत्र मे श्रीकृष्णजन्मोत्सव भ्रम की स्थिति के कारण गुरुवार व शुक्रवार दो दिन मनाई गई। शुक्रवार रात 12 बजते ही नंद के घर आनंद भयो सब मिलके बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टुयू भक्ति गीतो की गुंज क्षेत्र मे गुंजायमान रहा। शक्तिनगर थाना परिसर मे श्रीकृष्णजन्मोत्सव पर थाने मे विषेश भक्ति देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खडिया बाजार स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर मे भक्तों का ताता लगा रहा भक्त देर रात तक भक्ति धुनोपर झुमते रहे। मंदिर मे श्रीकृष्णजन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। देर रात कान्हा के जन्म के बाद भक्तों मे प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति धुनोपर जमकर थीरके । एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शक्तेश शिव मंदिर मे भी श्रीकृष्णजन्मोत्सव को लेकर विषेश व्यवस्था की गई थी। देर रात तक मंदिर मे भक्तों का ताता लगा रहा। शक्तिनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने यजमान की भूमिका मे विधि – विधान से पूजा अर्चना कराया । इसके बाद भक्तों मे प्रसाद का वितरण हुआ। जन्माष्टमी पर भक्तों ने उपवास रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना आरती उतारकर किया। जिले के सभी थाने परिसर मे राधा – कृष्ण की झाकी सजाई गई। आधी रात पर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं मे प्रसाद का वितरण हुआ। इसके बाद सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक भक्त भक्ति गीतो पर थीरकते रहे। देवी जागरण देखने के लिए क्षेत्र से तकरीबन 10 से 15 हजार लोग पहुचे हुए थे। एक से एक देवी जागरण मे मनमोहक प्रस्तुतियो ने श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक देवी जागरण कार्यक्रम मे भक्त झुमते रहे। जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार स्थानीय जनता उपस्थित रही।