diwali horizontal

सिद्धार्थनगर: डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने प्रमुख नहर प्रणालियों का किया निरीक्षण, रबी फसल के लिए समय पर पानी देने के निर्देश

0 64

सिद्धार्थनगर: डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने प्रमुख नहर प्रणालियों का किया निरीक्षण, रबी फसल के लिए समय पर पानी देने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में रबी की फसल के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने ड्रेनेज खण्ड के अंतर्गत आने वाली प्रमुख नहर प्रणालियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिल्हिया-रजवाहा, धुसुरी माइनर, कटया माइनर और भावपुर माइनर का मौके पर जाकर जायजा लिया।

डी-सिल्टिंग और स्क्रैपिंग कार्य संतोषजनक

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नहरों में किए गए डी-सिल्टिंग और स्क्रैपिंग कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि अधिकांश स्थानों पर कार्य संतोषजनक ढंग से किया गया है, जिससे पानी के सुचारू प्रवाह में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या समय रहते दूर की जा सके।

प्रमुख जल निकायों का भी किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जमींदारी नहर प्रणाली के अंतर्गत आने वाले बजहा सागर और मझौली सागर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जलस्तर और संरचनात्मक स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि रबी की फसल के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी का संचालन समय से और बिना किसी विलंब के सुनिश्चित किया जाए।

किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा देने पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि रबी फसल के लिए सिंचाई की समय पर उपलब्धता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी के वितरण में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके।

अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खण्ड सिद्धार्थनगर के अधिशासी अभियन्ता कृपा शंकर भारती, एसडीओ मालविका जायसवाल, अवर अभियंता सतेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यह निरीक्षण किसानों को रबी फसल के लिए सिंचाई जल समय पर उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.