diwali horizontal

नए साल 2026 पर सिद्धार्थनगर में हाई अलर्ट, ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, ड्रोन और फ्लैग मार्च से कड़ी निगरानी

0 46

नए साल 2026 पर सिद्धार्थनगर में हाई अलर्ट, ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, ड्रोन और फ्लैग मार्च से कड़ी निगरानी

सिद्धार्थनगर: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर सिद्धार्थनगर पुलिस ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का व्यापक खाका तैयार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जश्न के नाम पर किसी भी तरह की अराजकता, हुड़दंग या कानून उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए पूरे जनपद को जोन और सेक्टर में बांटते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस को निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए।
होटल, क्लब, ढाबों और सार्वजनिक आयोजनों के निकास द्वारों पर ब्रेथ एनेलाइजर के जरिए सघन चेकिंग की जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी और नए साल की शुरुआत जेल से भी हो सकती है।

ड्रोन, सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर पैनी नजर

भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और आयोजन स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है।
साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर भ्रामक, अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर साइबर सेल 24 घंटे नजर रखेगी।

31 दिसंबर से फ्लैग मार्च

31 दिसंबर की शाम से ही सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालेंगे। इसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है।

31 दिसंबर से 2 जनवरी तक धार्मिक स्थलों के आसपास ‘पोस्टर चेकिंग पार्टी’ द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

महिला सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी-112 की गाड़ियों को प्रमुख चौराहों और मार्गों पर तैनात किया गया है।
नए साल के दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है।

इमरजेंसी के लिए फायर टेंडर अलर्ट

किसी भी आपात स्थिति या आगजनी की घटना से निपटने के लिए प्रत्येक सर्किल के थानों पर एक-एक फायर टेंडर को स्टाफ के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.