
सिद्धार्थनगर: सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के परिवार को SBI ने सौंपा ₹2 लाख का बीमा चेक
उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मानवता और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए एक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत SBI ADB शाखा सिद्धार्थनगर द्वारा मृतक की पत्नी को ₹2 लाख का बीमा चेक सौंपा गया।
सड़क हादसे में हुई थी मृत्यु
जानकारी के अनुसार, रामकरन गुप्ता का निधन 13 जुलाई 2025 को हुआ था। वे बाबा धाम से लौटते समय जनपद कुशीनगर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रामकरन गुप्ता अपने पीछे पत्नी दुर्गावती देवी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। पत्नी दुर्गावती देवी गृहिणी हैं।
SBI ADB शाखा में चेक वितरण समारोह
SBI ADB शाखा परिसर में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान शाखा प्रबंधक अजय कुमार उपाध्याय ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹2 लाख का बीमा चेक मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी को सौंपा। इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर विवेक कुमार, कैशियर विभव आनंद, असोसिएट गरिमा, प्रियंका सहित शाखा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
शाखा प्रबंधक अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि रामकरन गुप्ता SBI ADB शाखा के नियमित बचत खाता धारक थे और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हुए थे, जिसके चलते उनके परिवार को यह बीमा लाभ प्रदान किया गया।
SBI ADB शाखा में चेक वितरण समारोह
बीमा चेक प्राप्त करते समय मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी और उनके बड़े पुत्र रवि गुप्ता भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि रामकरन गुप्ता गोरखपुर तहसील के बांसगांव में वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बैंक प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता राशि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के लिए बड़ा संबल साबित होगी।
यह पहल प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की उपयोगिता को दर्शाने के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करती है।