diwali horizontal

सिरसी शर्की के निवासी आसिफ इकबाल और फरजान रईस हैदर को बनाया गया करहल विधानसभा का प्रभारी

0 103

लखनऊ : सिरसी के मोहल्ला शर्की निवासी आसिफ इकबाल और फरजान रईस हैदर एडवोकेट को मैनपुरी के करहल विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी भी है कि उन्हें समाजवादी पार्टी के विजय अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला है

समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की सहमति से सिरसी के मोहल्ला शर्की निवासी आसिफ इकबाल एवं फरजान रईस हैदर एडवोकेट को करहल विधानसभा का प्रभारी बनाये जाने का ऐलान किया

आसिफ इकबाल ने बताया कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत के साथ निभाएंगे और समाजवादी पार्टी की जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.