diwali horizontal

समाजवादी नेता नदीम खान का एक नए अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन

0 185
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता नदीम खान ने अपने साथियों के साथ एक नए अंदाज़ में विरोध किया। नदीम खान द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन सरकार की नाइंसाफी के खिलाफ आवाज़ थी जिस तरीके से सरकार बलपूर्वक पुलिस का प्रयोग करके लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है उसके खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था।
नदीम खान ने अपने कुर्ते पर योगी के फ़ोटो के साथ उत्तर प्रदेश की प्रमुख घटनाओं को छपाकर सरकार का विरोध किया,इस कुर्ते में बलात्कार , भ्रष्टाचार, लचर क़ानून व्यवस्था और किसान विरोधी बिल की पेपर हेडलाइंज़ को अपने कुर्ते में प्राथमिकता दीइस बीच नदीम खान व उनके सभी साथियों को गांधी प्रतिमा पर जाने से रोका गया और पुलिस द्वारा झड़प और बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज हुयी और नदीम खान व उनके तमाम साथियों को अरेस्ट किया गया!
Leave A Reply

Your email address will not be published.